तेरी मुस्कान थी मेरे दिल की रौशनी, पर उसे पाना मेरी तक़़दीर में नहीं था। पहला प्यार था, वो अजीब मिसाल थी, मेरा दिल रो रहा है, मगर वो भूल नहीं रहा है। तक़दीर ने छीना मेरी खुशियों को, उसका होना मेरे हाथों में नहीं था। पहले प्यार का दर्द है सच्चा, मेरी कहानी उसकी तक़दीर में नहीं थी।
Write a comment ...